ब्रेकिंग न्यूज़

79वें स्वतंत्रता दिवस पर देहात कांग्रेस कार्यालय में बिशनाराम सियाग ने किया ध्वजारोहण।

बीकानेर।79वें स्वतंत्रता-दिवस के अवसर पर रानी बाजार स्थित जिला कांग्रेस कमेटी देहात कार्यालय में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण किया,तत्पश्चात राष्ट्र गान और भारत माता के जय घोष के बाद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन हमारे लिए इसलिए महत्व रखता है क्योंकि 1947 में आज ही के दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हम हिंदुस्तानी अंग्रेजों की गुलामी वाली बेड़ियां तोड़ने में कामयाब हुए थे। अंग्रेजों ने हम पर 200 साल तक राज किया था। ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजादी दिलाने में हमारे सेनानियों का विशेष महत्व है।आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग उन बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रेम प्रकाश सारण,डॉ प्रीति मेघवाल,याकूब अली कल्लर, दिलीप सिंह माचरा,हुकमाराम सियाग,ब्रिजलाल गोदारा, पूनमचंद भाम्भू,मोहम्मद अकरम,सीताराम डूडी, एड प्रेम गोदारा,एड मनीराम बिश्नोई,अब्दुल सत्तार, मनीष डूडी,रामसिंह मेघवाल,प्रेम लोहिया,अब्दुल रहमान लोदरा,कामेश्वर प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments