राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आर्थिक गुलामी स्वीकार नहीं : डॉ मेहता।
बीकानेर।राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, बीकानेर पर आज 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र के प्रभागाध्यक्ष डॉ एस सी मेहता ने ध्वजारोहण किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि आज से 78 वर्ष पूर्व हमने राजनीतिक आजादी प्राप्त की एवं देश को प्रगति की राह पर अग्रसर किया लेकिन आज फिर एक प्रयास किया जा रहा है जिससे हम किसी के आर्थिक रूप से गुलाम बन जाएं। वह चाहते हैं कि हम उनकी शर्तों पर कार्य करें एवं अगर नहीं करेंगे तो उसके परिणाम भुगतने होंगे। आज देश में एक स्थिर एवं मजबूत सरकार है एवं बहुत दृढ़निश्चयता से अपने निर्णय लेती है। हमें गर्व है कि आज हमारी सरकार जो भी निर्णय लेती है उनमें अपने राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखती है। लेकिन इस दौरान उन्होंने कमला हेरिस, उषा वेंस, सुनीता विलियम्स, ऋषि सुनक, सुन्दर पिचई, सत्य नडेला आदि को संदर्भित करते हुए कहा कि उन देशों ने अपने प्रजातंत्र में कुछ तो ऐसा किया कि काबिल लोग उचित स्थान तक पहुंचे एवं यह भी कि उन देशों की बात सुनना हमारी मज़बूरी है। आज जरुरत है हमें अपनी सरकार के विकसित भारत के संकल्प को साकार बनाने के लिए अपना सर्वस्व लगाने की। हमारी जीडीपी की वृद्धि दर बताती है कि आज हम तेजी से विकास कर रहे हैं। हमने इस देश में अटल सेतु का निर्माण किया, सबसे ऊँचा पूल चिनाब नदी पर बनाया, कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो शीघ्र चलने जा रही है। वन्दे भारत रेलें बढ़ती जा रही है। जरुरत है हम कृत संकल्प रहें एवं स्वतंत्रता की बलिवेदी पर जो शहीद हुए उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें एवं फिर से विश्वगुरु की रह पर तेजी से आगे बढ़ जाएं। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुसंधान केंद्र के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यों का जिक्र किया एवं उनके योगदान देने वालों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर केंद्र में रस्साकस्सी का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आज के कार्यक्रम का संचालन श्री सुहेब कुरेशी ने किया एवं कार्यक्रम मे केंद्र के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।
No comments