बीकानेर अक्षय तृतीया को अपना 534 वाॅ स्थापना दिवस मना रहा है स्थापना दिवस की शुभकामनाओं का दौर निरंतर चल रहा है बीकानेर निवासी धर्मेंद्र अग्रवाल कुछ अनोखा अनूठा अंदाज प्रस्तुत करते रहे हैं इसी अनोखे अंदाज में बीकानेर स्थापना दिवस पर कमीज पर लगने वाले बटन से बीकानेर स्थापना की शुभकामनाएं बीकानेरवासियों के लिए अपनी लगन और मेहनत से बनाया है !
धर्मेंद्र ने बताया कि आपदा के समय कुछ नया कर सकारात्मक संदेश देने के लिए उन्होंने अलग-अलग रंग के कमीज पर लगने वाले बटन खरीदें और उनसे बीकानेर स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और इस दिन उड़ने वाली पतंग बनाकर बीकानेर वासियों के लिए संदेश दीया की कोरोना के काल में संयम धैर्य और सकारात्मक रहते हुए नकारात्मक से दूरी बनाए अपने आप को अपनी पसंद रूचि के अनुसार अपने आप को व्यस्त रखें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें ! अपने आपको कार्य में व्यस्त रखेंगे और वह भी अपनी रूचि का होगा तो निश्चित रूप से आप बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अगर बीकानेर के लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले तो निश्चित रूप से वह दिन दूर नहीं जब कोरोना पॉजिटिव का स्कोर जीरो होगा !
बीकानेर स्थापना दिवस अनोखा बधाई संदेश लिम्का बुक रिकॉर्डेड धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा
Reviewed by City Express News
on
06:49
Rating: 5
No comments