73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव मंगलवार को
बीकानेर, 8 अगस्त। जिला पर्यावरण समिति एवं उप वन संरक्षक कार्यालय द्वारा मंगलवार को प्रातः 8 बजे केन्द्रीय विद्यालय न. 1 बीकानेर में 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर ‘हरित बीकाणा पुरस्कार’ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई. ने बताया कि व्यक्गित श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दुलाराम बेनीवाल को, द्वितीय अरुणा बैंस को तथा तृतीय पुरस्कार राजकुमार नायक को दिया जाएगा।
संस्थागत श्रेणी का पहला पुरस्कार आईसीएआर नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर कैमल को, द्वितीय श्रीकृष्ण गौसंवर्धन समिति गंगाशहर को तथा तीसरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवराज की ढाणी को दिया जाएगा।
No comments