ब्रेकिंग न्यूज़

लम्पी स्किन रोग के मद्देनजर भामाशाहों की बैठक आयोजित, जागरुकता अभियान में भागीदारी का आह्वान

बीकानेर, 8 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज के विरूद्ध जागरुकता के लिए राजीविका की पशु सखियों, कृषि विभाग के पर्यवेक्षकों सहित विभिन्न स्तर पर सतत कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र के भामाशाह भी इस अभियान से जुड़ें और गांव-गांव में जागरुकता का सघन अभियान चलाकर गोपालकाें को जागरूक करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को भामाशाहों के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लम्पी स्किन के संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला और उपखण्ड स्तर के कार्मिकों को जागरुकता के अभियान में लगाया गया है। जिले की सभी 190 गौशालाओं के 72 हजार 328 गोवंश का सर्वे कर लिया गया है। 
मोबाइल टीमें गठित करते हुए इन्हें गांव-गांव भेजा जा रहा है। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पीजी विद्यार्थियों की सेवाएं भी इस कार्य में ली जाएंगी। सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों का अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही उपखण्ड स्तर तक नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।
जिला कलक्टर ने आह्वान किया कि भामाशाहों द्वारा संक्रमित गोवंश का आइसोलेट करने, इस दौरान आहार एवं दवाइयों संबंधित प्रोटोकॉल की जानकारी गांव-गांव पहुंचाई जाए। सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में इसके लिए सघन अभियान संचालित करने का आह्वान किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, पशुपालन विभाग के नोडल संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज कुमार शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के विजय खत्री, लायंस क्लब के अशोक बंसल, बीकानेर जिला उद्योग संघ के वीरेन्द्र किराडू, भंवर लाल चांडक, नरेश मित्तल, सत्यनारायण राठी, गोपी किशन जिंदल आदि मौजूद रहे।
*भीनासर में बनाया पांच सौ क्षमता का आइसोलेशन सेंटर*
बैठक के दौरान भीनासर स्थित मुरली मनोहर गोशाला के प्रतिनिधि ने बताया कि गोशाला परिसर में पांच सौ गोवंश क्षमता का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। यहां दवाइयों और चारे-पानी की व्यवस्था कर दी गई है। रोगग्रस्त और बेसहारा गोवंश को यहां आइसोलेट किया जा सकेगा। रेडक्रॉस सोसायटी, जिला उद्योग संघ और लायंस क्लब ने आवश्यकता के अनुसार दवाइयां उपलब्ध करवाने पर सहमति जताई। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा सरेह नत्थानिया में चलाई जा रही गोशाला में पांच सौ क्षमता का आइसोलेशन सेंटर बनाने के निर्देश भी दिए गए।

No comments