संभावित रेल दुर्घटना को घटने से बचाने वाले रेल कर्मचारी सम्मानित
बीकानेर।उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के सतनाली रेलवे स्टेशन पर कार्य करते हुए दिनांक 16.07.22 को ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर श्री अनिल कुमार ने देखा कि एक थ्रू पास होने वाली मालगाड़ी के एक वैगन से चिंगारी निकल रही। उन्होंने तुरंत इस गाड़ी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया।
गाड़ी को रोका गया और जांच की तो पाया गया कि उस वैगन में हॉट एक्सेल है जिसके कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। श्री अनिल कुमार द्वारा रेल संरक्षा के लिए सराहनीय कार्य किया गया जिसके कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला और जान माल के होने वाले नुकसान को बचाया जा सका।
श्री सुरेंद्र कुमार मुख्य लोको निरीक्षक/ हिसार, दिनांक 29.07.22 को हिसार से सात रोड स्टेशन तक फुटप्लेट इंस्पेक्शन करते हुए पहुंचे। सातरोड स्टेशन से इंस्पेक्शन करते हुए निकलते समय श्री सुरेंद्र कुमार ने देखा कि अप साइड के लाइन नंबर 1 के स्टार्टर सिग्नल ( ओएचई मास्ट संख्या 131-17 ए) के ट्रांसफार्मर और साइड में रखे स्पेयर रेल के पास जमीन से धुआं निकल रहा है ।
उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीआरडी विभाग के वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर एवं संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके कारण समय पर कार्यवाही कर संभावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडल कार्यालय में श्री अनिल कुमार एवं श्री सुरेन्द्र कुमार को उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक - 08.08.2022
No comments