बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 5 फरवरी को।
जयपुर ( नि.सं.) निवारू रोड़ स्थित प्रख्यात आञ्जनेय कुंज में बालाजी महाराज की भव्य मूर्ति की स्थापना माघ पूर्णिमा के दिन 5 फरवरी रविवार को होगी । यह जानकारी देते हुए आञ्जनेय कुंज के युवाचार्य दीपेश मोदी ने बताया कि इससे एक दिन पूर्व दश विद्य स्नान, जल यात्रा प्रारंभ, श्रीगणेश पूजन, मंडप पूजन, वेदी संस्कार, अग्नि स्थापन, मूर्ति न्यास, महास्नान, मूर्ति अधिवास व हवन आदि सभी संस्कार प्रमुख पंडित मनोजजी की टीम के 11 विद्वान पंडितों द्वारा कर विधिवत मूर्ति की पूजा करवाई जायेगी तथा विशाल रथ में अपार जन समूह के साथ नगर भ्रमण करवाते हुए 5 फरवरी को सही 11.15 बजे जय बाबा के नाम से मशहूर महाराज छगनदासजी स्वयं अपने हाथों से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे । दोपहर 12.15 बजे महाआरती के बाद सामूहिक प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है ।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्यायिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह अलवर, एडवोकेट अशोक जैन, लाइव न्यूज नाऊ चैनल के प्रधान शत्रुंजय सिंह, संजीवनी टुडे के सह संपादक बनवारी चंदवारिया व मृदुल पत्रिका के सह संपादक लीलाराम, जीवन जागृति संस्थान के एम. डी. शंकर सैनी, आवाज 24 × 7 के एम. डी. पवनकुमार भार्गव, गोपाल सोनी, विश्वप्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका अमृत शिवा के प्रधान संपादक देवेंद्र मक्कड़ व भावना सुराणा, माता हिंगलाज एंड वरुणदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान रत्नश्री राजेन्द्र मोदी आदि के साथ देश – विदेश की नामी गिरामी हस्तियां सम्मिलित होंगी जिनमें दिल्ली से दिलीप सिंह राठौड़ , सीतापुरा से अमित जैन, बगरू से ऋतु सांवरिया, जयपुर से कमल भार्गव, अर्चित गुप्ता, मीनाक्षी सेठी, चंद्रमुखी, सुभाष सोनी, योगिता मोदी, सीमा – जगदीश सिंह, अजमेर से नक्षत्र सोनी, इंदौर से दीपक शर्मा, नेहा – शाश्वत, पूजा – लोकेश, दीप्ति – विनोद बडगुजर , प्रकाश जैन व अन्य सैंकड़ों भक्तगण आदि सम्मिलित रहेंगे ।
No comments