ABVP के प्रदेश मंत्री का हुआ भव्य स्वागत देशनोक।
बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत के प्रांत मंत्री श्याम सिंह जी शेखावत को प्रथम बार बीकानेर धरने पर जिला संयोजक राधे धायल ने दोनों ने देशनोक मां करणी के दर्शन किए नगर मंत्री अश्विन शर्मा के नेतृत्व में नगर कार्यकारिणी ने प्रथम बार पधारने के प्रदेश मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया ।मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मा करणी कि प्रतिमा देकर स्वागत किया प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कार्यकर्ताओ कि जानकारी ली विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह चारण ने आगे कि योजनाओं के लिए वार्ता की । भवानी शंकर खत्री ने प्रांत मंत्री का पुष्प गुक्ष देकर हार्दिक अभिनंदन किया।
No comments