ब्रेकिंग न्यूज़

रा. उ. मा. वि. रिडमलसर सिपाहियान (बीकानेर) में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन।

बीकानेर दिनांक 21.01.2023 को रा. उ. मा. वि. रिडमलसर सिपाहियान (बीकानेर) में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमान मोहम्मद अबरार पंवार CMHO, बीकानेर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान कन्हैयालाल झंवर पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान रहे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चो द्वारा किये गये. कार्यक्रम में लगभग 40 भामाशाहो को सम्मानित किया गया जिन्होंने गत चार माह में लगभग 7 लाख रूपये के कार्य शाला विकास हेतु करवाये। मुख्य अतिथि महोदय ने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया एवं गांव के युवा वर्ग को भी शिक्षा की अलख जलाने एवं अधिक से अधिक शिक्षित होने पर जोर दिया। वार्षिकोत्सव पर पधारे ग्राम वासियों का आभार शाला परिवार ने किया। एवं शाला के इस कार्यक्रम पर सभी ग्राम-वासी आगुत्तको ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानाचार्य श्रीमती साक्षी यादव ने शाला में अल्प समय में भामाशाहो द्वारा व्यय‘की गई इतनी राशि पर धन्यवाद व्यक्त किया।
21/1/23 प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिडमलसर, (बीकानेर)

No comments