ब्रेकिंग न्यूज़

सिविल वालेट फाउंडेशन द्वारा बाल कल्याण में नवीन आयाम स्थापित, मंजू राठौड़ द्वारा बाल कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे हैं नवाचारप्रदेश के 3 विश्वविद्यालयों के हजारों विद्यार्थी होंगे लाभान्वितबच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण हमें सजग होना होगा : मंजू राठौड़।



उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।जयपुर।विश्वविद्यालयों और विद्यालयों के बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण और व्यक्तिगत सर्वांगीण सुरक्षा की सामाजिक मुहिम के साथ सिविल वालेट फाउंडेशन के “सिंबल ऑफ़ सेफ्टी” परियोजना प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सिविल वालेट फाउंडेशन के “सिंबल ऑफ़ सेफ्टी” की परियोजना सलाहकार श्रीमती मंजू राठौड़ बताया की फाउंडेशन द्वारा बच्चों के हितों पर कार्य करते हुए उनके सर्वांगीन विकास हेतु बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय से एमओयू संपन्न किया गया है।उन्होंने विद्यार्थियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा की शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के साथ-साथ सम्बद्ध महाविद्यालय दुवारा विद्यार्थी की सुरक्षा भी उनकें प्रमुख दायित्व में से एक है, संस्था परिसर में ऐसा वातावरण देने का प्रयास करे की जिसमें हर विद्यार्थी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी विद्यार्थी को भय, तनाव, असुरक्षा एवं डर जैसा अनुभव ना हो और उन्हें ऐसे अवसर प्रदान करें की वह अपनी किसी भी तरह की समस्या को विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के साथ खुलकर साझा कर सकें। विद्यार्थी की सफलता-असफलता का उसके सुरक्षित रहने के साथ गहरा संबंध है तथा विद्यार्थी की सुरक्षता के प्रति सजगता और कौशल को बढाया जा सके। यह सिंबल मुख्य रूप से शैक्षणिक संस्थानों के उपयोग के लिए बनाया गया है सभी संस्थान इस सिंबल का उपयोग करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे। इस सिंबल के उपयोगकर्ता अपने परिसर में उपस्थिति हर व्यक्ति की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से गंभीर है। वह हर सम्भव इस बात का प्रयास करते है कि उनके परिसर में उपस्थित कोई भी व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करे। । सिंबल ऑफ सेफ्टी मात्र एक सिंबल नही है बल्कि एक भरोसे का, एक विश्वास का एवं एक वचनबद्धता का प्रतीक है।
सिविलवॉलेट फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम सिंह कविया अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों और सम्बद्ध सभी कॉलेजो में “सिंबल ऑफ़ सेफ्टी” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा हैं । सिविलवॉलेट फाउंडेशन के प्रमुख रूप से बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा के मुद्दों पर उत्कृष्टता केंद्र विकसित करेगा जहां उत्कृष्टता केंद्र को शिक्षा समुदाय अन्य संस्थानों के लिए एक मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा।

No comments