ब्रेकिंग न्यूज़

ज्वैलरी की दुकान में हुई लूट घटना में 75 लाख रुपए के सोने,चांदी व नगदी बरामदथानाधिकारी सुणिलाल मीणा की रही विशेष भूमिका।



उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज। बहरोड।नीमराणा पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई का खुलासा किया। गत 3 फरवरी को ज्वैलरी की दुकान में लूट की वारदात का खुलासा कर माल बरामद किया। जानकारी देते हुए थानाधिकारी सुणिलाल मीणा ने बताया कि गत 3 फरवरी को रात्रि 7 बजकर 45 मिनट के लगभग धर्मवीर सोनी ओमप्रकाश सिंह की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया व फायरिंग की गई। मामले में पीड़ित आनंद कुमार सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 7 बजकर 45 मिनट पर मेरा भाई धर्मवीर सोनी व ओमप्रकाश सिंह तीनों दुकान में अंदर काम कर रहे थे उसी समय हमारी दुकान का पड़ोसी संदीप जाट निवासी असरा का माजरा हरियाणा अपने चार-पाँच नकाबपोश बदमाश हथियार सहित दुकान के अंदर जबरदस्ती घुस गए जिनके सभी के हाथों में पिस्टल कट्टा था व एक बदमाश ने फायर कर सोने चांदी व डायमंड के आभूषण बैग में भरकर ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने थाना शाहजहांपुर व डीएसटी टीम के सदस्य द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी बावल झज्जर मानेसर दिल्ली व अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी जा कर आरोपी की तलाश की गई। डीएसपी टीम के द्वारा घटनास्थल व आसपास के रास्तों के फुटेज चेक किए गए व तकनीकी सहयोग के आधार पर चार आरोपियों को हरिद्वार उत्तराखंड से पूर्व में गिरफ्तार किया गया। जिनका पीसी रिमांड कर दुकान में हुई लूट सोना चांदी व डायमंड के करीब 75 लाख के आभूषण व एक लाख दो हजार रुपए नकद बरामद किए गए। एवं घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार एक देसी कट्टा एवं अन्य धारदार हथियार बरामद किए गए शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम हरियाणा राजस्थान में जा रही है। मामले में थानाधिकारी सुणिलाल का विशेष सहयोग रहा।

फ़ोटो- पुलिस गिरफ्त में आरोपी व चोरी हुआ माल बरामद दृश्य

No comments