ब्रेकिंग न्यूज़

गंगापुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने माँग-पत्र का मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन (17 फरवरी से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका करेगी कार्य का बहिष्कार)।


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।गंगापुर।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत तहसील-सहाड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका गंगापुर को दिया। संघ के तहसील अध्यक्ष हरीवल्लभ शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2023-24 में महिला एवं बाल विकास विभाग के मानदेय कर्मियों के मानदेय में जो वृद्घि की है उसके लिये मुख्यमंत्री महोदय एवं विभागीय मंत्री ममता भूपेश का धन्यवाद लेकिन
 राज्य सरकार ने वर्तमान बजट 2023-24 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10-15-20 प्रतिशत क्रमशः वृध्दि कर रही है परंतु मानदेय कर्मियों को पूर्णरूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है संघ माँग करता है की सम्पूर्ण मानदेय पर प्रतिशत वृध्दि राशि का लाभ दिया जाय।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को क्रमशः 8460/-6470/-,4890 हो रहा है ।उसका 15% वृध्दि की जाये ।सेवानिवृति पर एक मुश्त देने के लिए आपका धन्यवाद लेकिन साथ ही हर माह पेंशन राशि भी दी जाय । महिला बाल विकास संघ की तहसील अध्यक्ष किरण शर्मा ने बताया की उपखंड अधिकारी महोदय के नाम भी ज्ञापन दिया जिसमें सहाड़ा ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का केन्द्र से देय बकाया मानदेय मार्च,अप्रैल,मई, दिसम्बर 2022 का व जनवरी 2023 एवं राज्य का माह दिसम्बर 2022 व जनवरी 2023 का मानदेय आज दिनांक तक जमा नहीं हुआ है मानदेय जमा नहीं होने से एवं वर्तमान बजट वृद्धि में संशोधन होने तक सहाड़ा ब्लॉक की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दिनांक 17-2-23 से कार्य बहिष्कार करेगी।ज्ञापन देते समय प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री मन्त्री सुरेश चंद्र रेगर,शिक्षक संघ एकीकृत के ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार पारीक,भेरु लाल चोधरी,अरुणा कँवर,नसीम बानो,निर्मला शर्मा,साधना त्रिपाठी,हसीना बानो,भगवती जोशी,सीमा चोधरी ,माया दाधीच,वन्दना जीनगर,मोनिका व्यास,सुशीला माली,सुमित्रा त्रिवेदी,मंजू शर्मा,मंजू अग्रवाल,सुमित्रा देवी शर्मा,सीमा पारीक, ,दुर्गा चौहान,रामू शर्मा ,विजयलक्ष्मी,लीला शर्मा,बदाम शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।

No comments