टावर पर चढ़ा युवक पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है मामला आपसी समझाइश से युवक को टावर से नीचे उतारा।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।आसींद।कस्बे की शकूर कॉलोनी वार्ड संख्या 5 में रिलायंस टावर पर चढ़ा युवक प्रशासनिक आला अधिकारियों की मौजूदगी में एवं आपसी समझाइश से युवक को उतारा नीचे
-आसींद वार्ड संख्या 5 शकुर कोलोनी में रिलायंस टावर पर भीलो की झोपड़िया आसींद निवासी युवक सांवर लाल भील ने टावर पर चढ़कर परिजनों को मौके पर बुलाने की मांग। पूरा मामला लेनदेन का बताया जा रहा है। भीलों की जुपडिया निवासी सांवर लाल भील अपने ही परिवार कि सीता देवी को मौके पर बुलाकर पैसे की लेनदेन को लेकर रिलायंस टावर पर चढ़ा है। सूचना पर आसींद थानाअधिकारी पूरण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर, तहसीलदार भंवर लाल सेन, मोहित पंचोली, सहित आला अधिकारी गण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाइश कर सांवर लाल भील को नीचे उतारा टावर के पास सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई वंही संवार लाल भील पहले भी दो बार टावर पर चढ़ चुका है वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आसींद पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर, तहसीलदार भंवरलाल सेन, नायब तहसीलदार मोहित पंचोली, सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं समझाइश कर युवक सांवरलाल भील को टावर से नीचे उतारा गया|
No comments