ब्रेकिंग न्यूज़

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला की पत्नी का हुआ जगह जगह पर हुआ भव्य स्वागत सत्कार।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रैणी(अलवर)।
अलवर के कठूमर कस्बे मेॆ कैविनेट मंत्री बीडी कल्ला की पत्नी शिवकुमारी कल्ला का कई जगह स्वागत किया गया।मंत्री कल्ला के सचिव मोहनलाल खंडेलवाल ने बताया जयपुर से चल कर खेड़ली से कठूमर पहुचने पर शिवकुमारी कल्ला का कस्बे के टैगोर सीसै स्कूल पर देवेंद्र चौधरी और भूपेंद्र चौधरी ने स्वागत किया। वही कस्बे के मुख्य बाजार स्थित कैलाश कायथवाल के आवास पर सरपंच शेरसिंह मीना, रामवतार कायथवाल, यतीश कायथवाल सुनील जैन,योगेश खंडेलवाल, गौरव खंडेलवाल सहित महिला पुरूषो ने शिवकुमारी कल्ला का शॉल और माला से सम्मान किया।इस मौके पर शिवकुमारी कल्ला ने कहा आज समाज में महिलाओ ने खेल, पढाई, नौकरी और उधोगो में अपना स्थान बनाया है। उन्होने ग्रामीण महिलाओ को हर क्षेत्र में अग्रिणी रहने का आब्हान किया। कहां हमें बेटी को बेटो के समान पढाई के साथ सम्मान देना चाहिये।
मिडिया को यह सारी जानकारी कठूमर से अशोक कुमार जैन के द्वारा दी गई है।

No comments