ब्रेकिंग न्यूज़

ल्यूपिन हुमेन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन अलवर की और से नुक्कड़ नाटक व कठपुतली शो के माध्यम से किया जागरुकता कार्यक्रम।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रैणी(अलवर)।अलवर के रैणी पं. स. के ग्राम पंचागत राजपुर छोटा के बिणजारी गाँव में ल्यूपिन हुमेन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन अलवर की और से नुक्कड नाटक व कटपुतली शो के माध्यम से गांवों में जागरुकता कार्यक्रम किया गया। 
देशबंधू जन आरोग्य सेवा द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति" से संक्रामक रोगो के कारण व उनके लक्षणों की रोकथाम व्याम और उपचार की बातें एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक द्वारा बताया गया जिसमें गवनिवार चार लोक कलाकार समिति बीकानेर के कलाकारों की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
 कार्यक्रम के इस अवसर पर राजपुर छोटा के संरपच विशनलाल बैरवा एवं ल्यूपिन फाऊण्डेशन की A. N.M प्रिंयंका और गाँव बिणजारी व आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

No comments