रास्ता खोलो अभियान के तहत ग्राम पंचायत पाटन के कई रास्तों से हटवाया अतिक्रमण अतिक्रमण हटाएं गए रास्तों पर लगाया गया प्रतिभावन बिटिया गौरव पट्टीका बोर्ड।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रैणी(अलवर)
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के पाटन पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डाक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन मे नवाचार रास्ता खोलो अभियान के तहत रैणी के ग्राम पाटन में उपखंड अधिकारी व रैणी तहसीलदार और रैणी बीडीओ के नेतृत्व में रास्ता खोलो अभियान का शुक्रवार को काश्तकारों के सुगम आवागमन को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया गया तथा अभियान की शुक्रवार को प्रशासन के द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण को हटाया गया जो ग्राम पंचायत पाटन जोहड़ से मानपुरा की ओर 800 मीटर तक जिसमें रास्ते की किस्म गैर मुमकिन रास्ता खसरा नंबर 308 लंबाई 800 मीटर चौड़ाई 08 मीटर के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत तथा प्रतिभाशाली बेटियों के नाम की बिटिया गौरव पट्टीका लगवाई गई । इस अभियान के तहत "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" की संकल्पना को साकार करने के लिए खेतों की ओर जाने वाले रास्ते खुलवाए गए। जिसमें प्रतिभाशाली बेटियां अक्षिता मीणा कक्षा 11 कबड्डी , रवीना मीणा कक्षा 12 , नेहा बैरवा ने कक्षा 12 में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए इनके नाम की पट्टिका लगवाई।
सूर्योदय के साथ ही उपखंड अधिकारी व तहसीलदार और उनकी राजस्व टीम के साथ तथा रैणी बीडीओ कालूराम मीना भी पहुंचे और कई वर्षों से अचल पड़े रास्तों को ग्रामीणों के सहयोग में नियम अनुसार सुसंगत तरीके से रास्ते को खुलवाया । देखते ही देखते कई जगहों पर 50 से 100 मीटर तो कई और भी लम्बे रास्ते खुलवाएं इस दौरान रैणी एसडीएम अनिल कुमार सिंघल , तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर , रैणी बीडीओ कालूराम मीणा , नायब तहसीलदार राम खिलाड़ी मीणा , गिरदावर मुकेश चंद्र मीणा , कानूनगो लालाराम मीणा , पटवारी कृष्ण कुमार मीणा , गोपाल लाल कोली , संजय कुमार मीणा , ग्राम विकास अधिकारी ललता प्रसाद शर्मा , एलडीसी देवी सहाय मीणा ,स्थानीय सरपंच सरोज मीणा व राजस्व विभाग के संबंधित अन्य अधिकारियो सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।मिडिया को यह सारी जानकारी टीम मे उपस्थित पटवारी गोपाल लाल कोली के द्वारा दी गई है।
No comments