ब्रेकिंग न्यूज़

एस आर के टैबलिंटन सीजन-8-टे टे में श्री हॉस्पिटल विजयी।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।जयपुर।डॉक्टर्स के सबसे बड़े खेल महाकुम्भ *टैबलिंटन* में कल बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवँ कैरम के टीम इवेंट एवँ ओपन मैचेज हुए।
जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी एवँ टैबलिंटन के चेयरमैन डॉ सौरभ जैन ने बताया कि एस एम एस इंटरनेशनल स्टेडियम में कल कैरम, टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन के टीम इवेंट एवँ ओपन मैचेज खेले गए।
कैरम के ऑर्डिनेटर डॉ अजीत जैन के अनुसार कैरम मुकाबलों में प्रो एकल वर्ग में डॉ विवेक मित्तल ने डॉ चंचल सिंघल को हराया और युगल में डॉ अरुण परतानी/डॉ अमित मित्तल की जोड़ी ने डॉ आशीष जैन/डॉ चंचल सिंघल को हराया और अगले राउंड में प्रवेश किया।
चैलेंजर ओपन सिंगल्स में डॉ मुनेश कुमार ने डॉ एस के गोयल को, डॉ अक्षय भार्गव ने डॉ संकल्प अवस्थी को तथा डॉ जी अभिषेक ने डॉ गौरव भार्गव को हराया और अगले राउंड में प्रवेश किया।
टेबल टेनिस के ऑर्डिनेटर डॉ अजय नायर के अनुसार टेबल टेनिस में चैलेंजर पुरुष ओपन वर्ग में डॉ कपिल गोयल ने डॉ संजय सारण को, डॉ रवि प्रकाश ने डॉ प्रशांत गौतम को तथा डॉ विजय यादव ने डॉ नारायण सोलंकी को हराया।टीम इवेंट मैच में श्री हॉस्पिटल ने फोर्टिस हॉस्पिटल को 5-0 से हराया। एक अन्य मुकाबले में मनीपाल हॉस्पिटल ने साकेत हॉस्पिटल को 7-2 से हराया।
बैडमिंटन के ऑर्डिनेटर डॉ रविन्द्र गोठवाल के अनुसार बैडमिंटन टीम इवेंट में महिला टीम इवेंट वर्ग में जीवन रेखा-अखिला ने सैनी जॉइंट एन्ड सेठी हॉस्पिटल को 4-0 से हराया।
मेन बैडमिंटन टीम इवेंट में एमके डायग्नोस्टिक ने कॉसमॉस को 5-0 से हराया। दाना शिवम एवँ सोनी न्यूरो साइंस के मुकाबले में दाना शिवम 3-2 से आगे है।बराला हॉस्पिटल अपैक्स से 4-1 से जीता।बागडी हॉस्पिटल ब्रेन टावर हॉस्पिटल से 2-0 से आगे है।

No comments