ब्रेकिंग न्यूज़

रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना व अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना ने वार्षिकोत्सव मे कई शिरकत।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रैणी(अलवर)।
अलवर के राजगढ उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित एसजीबी सीनियर सैकण्डरी स्कूल राजगढ मे शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व प्रतिभावन सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमे रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना व अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीना सहित अनेक गणमान्य कई अन्य ने भी शिरकत की और विधार्थियो को आशिर्वाद दिया तथा होनहार प्रतिभावन विधार्थियो को सम्मानित किया। इस दौरान स्थानीय शाला परिवार द्वारा उपस्थित सभी अतिथियो का पुष्प माला व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया।
मिडिया को यह सारी जानकारी आरडी णीऑआ बैरावण्डा द्वारा दी गई है।

No comments