11 हजार केवी के विद्युत तार अचानक टूट कर गिरने से नीचे चार बकरियों की मौत गरीब विकलांग बकरी चराने वाले परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल गिर्राज सोलंकी विद्युत विभाग की है घोर लापरवाही।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर में पीर बाबा की मजार के समीप जंगलों में इरफान पुत्र सलीम खान खुर्शीद पुत्र सलीम खान यह दोनों अपनी अपनी बकरियों को चराने के लिए में गए थे दोनों अपनी अपनी बकरियों को लेकर के खेत की डॉल पर बैठे थे अचानक 11000 केवी की विद्युत लाइन टूट कर गिर गई जिसके चलते दो बकरे दो बकरियों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते शुक्र यह रहा विकलांग व्यक्ति बकरी चराने वाला इरफान बच गया दूसरे साथी ने लाठी से तार को दूर पटका और बकरियों को दूर करते हुए ले गया अन्यथा सभी बकरी झुलस कर मर जाती देखते-देखते जंगल में कोहराम मच गया बेचारा गरीब विकलांग बकरी चराने वाला जंगल में बैठ कर रोने लगा कौन आंखों केआंसू पूछें कौन दिलासा दिलवाए इर्द गिर्द खेतों में काम करने वाले मजदूर एकत्रित हुए प्रशासन को सूचना दी गई घंटों पश्चात प्रशासन मौके पर पहुंचा विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग से डॉ राकेश मीणा लक्ष्मणगढ़ थाने नरेंद्र एएसआई ने पहुंचकर तेरी रिपोर्ट बनाई जिस पर पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए चारों बकरी के शवों को जेसीबी की सहायता से दफनाया गया ग्रामीणों ने बताया कि लाइनमैन की घोर लापरवाही चल रही है कभी मीटर तक रीडिंग लेने भी नहीं आते जगह-जगह विद्युत के तार झूल रहे हैं हरे वृक्षों को टच करते हुए और 11000 केवी की लाइन जा रही है पूर्व में भी घटना घटित हुई थी उसके पश्चात भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं समय रहते हुए लाइनमैन का स्थानांतरण और विद्युत तारों को कशा नहीं गया तो फिर पुनः कोई घटना हो सकती है।
मिडिया को यह सारी जानकारी लक्ष्मणगढ से गिर्राज सोलंकी के द्वारा दी गई है।
No comments