ब्रेकिंग न्यूज़

अतिक्रमण अधिकारियों की उपस्थिति में हटाया।

सिटी एक्सप्रेस न्यूज़ ।धर्म चन्द सारस्व। दंतोर ।जग्गासर रोड़ पर काफी समय से अतिक्रमण हुआ था जिसको मंडी सचिव बीकानेर के आदेशानुसार शुक्रवार को मंडी नायब तहसीलदार दिव्यांशी जोइया, दंतौर नायब तहसीलदार अनोपाराम, थानाअधिकारी देवीलाल, मंडी पटवारी सुरजीत शर्मा की उपस्थिति में पुलिस जाब्ता के साथ दोनों पक्षों की सहमति से अतिक्रमण हटवाया गया।

No comments