ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना 4 अगस्त को सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में और अध्यापक स्थानांतरण व पदोन्नति आदि मांगों को लेकर शिक्षक फिर उतरेंगे सड़कों पर।

बीकानेर, 2 अगस्त, 2023।राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दे यथा- तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने, सभी संवर्ग की बकाया डीपीसी अविलंब करने, बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अधिशेष 3 ए, 3 बी शिक्षकों का समायोजन करने, माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में भी स्टाफिंग पैटर्न का पुनः निर्धारण करने, उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर सीधी भर्ती करने, सेटअप परिवर्तन विकल्प लेकर स्वैच्छिक करने, महात्मा गांधी विद्यालयों में संविदा भर्ती के स्थान पर नियमित शिक्षकों की भर्ती करने सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम में 4 अगस्त, 2023 को जिला कलेक्ट्रेट (कर्मचारी मैदान) पर विशाल धरना/विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, तत्पश्चात मांगे नहीं माने जाने पर 07 से 11 अगस्त, 2023 को राजधानी जयपुर में धरना आयोजित किया जाएगा।
         जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल एवं जिला मंत्री भंवर सांगवा ने आह्वान किया है कि अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों को अपनी मांगों के समर्थन में धरने में भाग लेकर अपने हक की आवाज को बुलंद करें।
         प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय धरने/विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी यदि राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो आगामी 7 अगस्त से 11 अगस्त राजधानी जयपुर में विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में शिक्षकों की भागीदारी होगी इसलिए समय रहते सरकार को शिक्षकों की मांगों का वाजिब समाधान करना चाहिए ।

No comments