ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर सर्वोदय बस्ती के बाशिंदों का फूटा आक्रोश।

बीकानेर। सर्वोदय बस्ती के बाशिंदों ने आज पब्लिक पार्क में प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वोदय बस्ती ओडो का बास के नजदीक रामदेव जी का मंदिर है। ज्ञापन में आरोप है कि इस परिसर को भूमाफिया कब्जा करने की नीयत से यूआईटी की जमीन को कुर्क करवाकर कार्रवाई कर रहे है जबकि इलाके के लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है।

No comments