ब्रेकिंग न्यूज़

सरेह नथानियाँ गोचर को सुरक्षित करना ही समाज का ध्येय।


बीकानेर ।समाज की ताकत बड़ी ताकत होती है आज फिर यह साबित हो गया है। आपस में सहयोग की भावना से समाज की प्रगति हरहाल में होगी,हमारे संस्कार रहे हैं गाय एवं धर्म की रक्षा करने के लिए प्राणों की आहुति तक दी है, गोचर में पर्यावरणीय विकास, मरुस्थलीय वनस्पति विकास, चारागाह विकास, तलाई निर्माण सहित हजारों हजार पेड़, पौधे लगाना प्रस्तावित है साथ ही गायें, विभिन्न पशु पक्षी, वन्यजीव खुले विचरण करेंगे इसके साथ ही एक प्राकृतिक ऑक्सीजन पार्क भी विकसित हो जाएगा जिससे इस पूरे बीकानेर शहर को प्राणवायु मिलेगी और यह सरह नथानियाँ शहर के फेंफड़ो का काम करेगी।आयोजित कार्यक्रम में खेजड़ी सहित विभिन्न प्रकार के करीब 7100 पौधे कारसेवकों,अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित होमगार्ड्स के 250 जवानों ने भी किया श्रमदान कर रोपे गए साथ ही मौके पर ही लाखों राशि गोचर विकास हेतु एकत्रित हो गई।

No comments