जिला स्पेशल टीम व थाना नसीराबाद सदर की बड़ी कार्यवाही दिलवाडी पुलिया के पास अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरी पिक-अप जब्त दो मुल्जिमान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कुल 231.350 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त
अजमेरl(बरामद डौडा पोस्त की अनुमानित कीमत 8.50 लाख रूपये)जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर देवेन्द्र विश्नोई ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों का कय विक्रय करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने व इन पर अकुश लगाने अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु मन देवेन्द्र विश्नांव पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा समस्त थानाधिकारी व डीएसटी टीन को निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री दीपक कुमार अति० पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण जिाना अजमेर व श्री विजय साखला पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नसीराबाद जिला अजमेर के निकट सुपरविजन में श्री प्रहलाद सहाय पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर जो नेतृत्य में थाना नसीराबाद सदर व जिला स्पेशल टीम के द्वारा कार्रवाई की गयी l
घटना का विवरण आज दिनांक 14.06.2024 को थाना नसीराबाद सदर तथा डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिलवाडी पुलिया के पास नसीराबाद से एक पिकअप नम्बर आर जे 01 यू बी 8003 जिसमें उपर तरबूज मरे थे। तरबूजी के नीचे 11 प्लास्टिक के कददों में 231350 किलोग्राम डोडा पोस्त एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त कर मुल्जिम श्री दिलशाद मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद जाति देशवाली मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कथारिया पुलिस थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ़ को किया गिरफतार जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 186/2024 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री शम्भू सिंह पु० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबाद सिटी द्वारा किया जा रहा है l

कार्यवाही में सम्मलित टीम का विवरण जिला स्पेशल टीम
01 श्री शकरसिह सहायक उप निरीक्षक जिला स्पेशल टीम जिला अजमेर। 02. श्री सीताराम कानि 28 जिल्ा स्पेशल टीम जिला अजमेर।03 श्री मुकेश टांडी कानि 783 जिला स्पेशल टीम जिला अजमेर।04. श्री मनोज सिंह कानि 1772 जिला स्पेशल टीम जिला अजमेर।
01. श्री प्रहलाद सहाय पुलिस निरीक्षक/ सानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर l02.श्री संजीव सजनि० पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर 03. श्री गणेश राम हैट कानि 1709 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर। 04. श्री राजेन्द्र कानि 293 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर। श्री सुरेश कानि 2645 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर 08 श्री रवि कानि 2533 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर
05. श्री जतन कानि 1405 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर 06 श्री मुकेश कानि 1014 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर l
No comments