चोरी की स्कोर्पियों से पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात का 24 घंटो में खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
अजमेर l श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशन मे किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े पेट्रोल पम्प पर हुयी लुट की वारदात का खुलासा करने हेतू श्री दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जिला अजमेर के मार्गदर्शन व श्री महिपाल आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत किशनगढ शहर के निकटतम सुपरविजन मे विशेष टीम का गठन किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 13.05.2024 को प्रार्थी श्री रामचन्द्र पुत्र श्री मंगल चन्द गुर्जर निवासी ग्राम कात्चरिया पुलिस थाना किशनगढ़ ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि में वृन्दा फीलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) खोडा माता मार्केट उदयपुर कला पर सेल्समेन का काम करता हूं आज दिनांक 13.05.2024 को समय करीब 4.45 पीएम के आस पास एक सफेद रंग की नई स्कोर्पियो गाडी पेट्रोल पम्प पर आई जिसमें चार व्यक्ति बैठे थे जिन्होने मुझे डीजल डालने के लिए कहा तो मेने उक्त गाडी में 34.91 लिटर डीजल डाल दिया l जिसकी कुल रकम 3150.98 रु हुए मेने डीजल के पेसे मांगे तो आगे वाली खलासी सीट पर बेटे व्यक्ती ने मेरा गला पकड लिया और दबाने लगा ओर कहा की तेरे पास जो भी रु और सामान है निकाल कर देदे नही तो जान से मारने की धमकी देकर मेरी शर्ट की जेब से रखे 2000 रुपये लुट कर सभी लोग स्कोर्षीयो गाडी लेकर फरार हो गये। प्रार्थी की उपरोक्त रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 115/2024 धारा 392, 34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।जिला स्पेशल टीम व वृत्ताधिकारी किशनगढ़ सिटी स्पेशल टीमः-01. श्री देवेन्द्र सिंह हैड कानि. 11 जिला स्पेशल टीम अजमेर। (विशेष योगदान) 02. श्री आशीष गहलोत हैड कानि 2042. जिला स्पेशल टीम अजमेर। (विशेष योगदान) 03. श्री अभय सिंह कानि. 2848 वृत कार्यालय किशनगढ़ शहर जिला अजमेर। (विशेष योगदान) 04. श्री राजाराम कानि 2075 पुलिस थाना किशनगढ़, अजमेर। (विशेष योगदान)पुलिस थाना किशनगढ की टीम
(01. रूपारान पुलिस निरीक्षक, पुलिस थाना किशनगढ़ जिला अजमेर। 02.श्री श्योजीराम सउनि पुलिस थाना किशनगढ़ जिला अजमेर। 03. श्री सांवरमल सउनि पुलिस थाना किशनगढ़, अजमेर
04. श्री हीरालाल हैडकानि. 909 पुलिस थाना किशनगढ़ जिला अजमेर। 05. श्री सुरेशचन्द हैडकानि. 1788 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर।06. श्री भवानीशंकर हैडकानि 12 पुलिस थाना किशनगढ़ जिला अजमेर।05. श्री सीताराम कानि 2936 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर। 06. श्री पुखराज कानि. 2191 पुलिस थाना किशनगढ़ जिला अजमेर।टीम द्वारा की गयी कार्यवाही वारदात के खुलासा हेतू गठित टीम द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा मुल्जिमानों का डाटाबेस तैयार कर सभी से पूछताछ की गई, टीम द्वारा वारदात के घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास व किशनगढ शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर प्राप्त आसूचना के आधार पर तथा मुखबीर मामूर कर उन स्थानों पर आसूचनाओं/ तकनीकी सूचनाओं का संकलन किया गया।

03. कमलेश शर्मा पुत्र श्री विशाल शर्मा जाति खाती उम्र 23 साल निवासी जाटों का मौहल्ला, ग्राम रामनेर ढाणी पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर राज. व 04. राहुल खींचीं पुत्र श्री भागचन्द खींची जाति खटीक उम्र 22 साल निवासी खटीकों का मौहल्ला, ग्राम नोहरिया पुलिस थाना बान्दरसिन्दी जिला अजमेर राज l
No comments