ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीडूंगरगढ़ में धूमधाम से मनाएंगे सैन जयंती, सैन समाज जुटा तैयारियों में।


NEWS BY SRI DUNGARGARH TIMES

 श्रीडूंगरगढ़  4 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को सैन जयंती पर आड़सर बास में स्थित श्री सैनजी मंदिर में जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है व आज शाम से कल दोपहर तक अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। सैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया कि मंदिर में आज शनिवार शाम 8 बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा।


जिसमें प्रदीप देराजसरी अपने दल के साथ पाठ की प्रस्तुति देंगे। वहीं कल सुबह 8 बजे हवन का आयोजन होगा और महाआरती की जाएगी। बैंड बाजो के साथ जयंती उत्सव की बधाईयां देते हुए 11 बजे केक काटकर सैनजी महाराज को भोग लगाया जाएगा। इसी के साथ सभी के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। सैलून यूनियन के युवा आयोजन की तैयारियों में उत्साह के साथ जुटे है। समाज के अनेक मौजिज लोग आयोजन में शामिल होंगे।



No comments