बीकानेर : बेटे ने माँ-बाप और बहिन पर ताबड़तोड़ किए चाकुओं से वार, तीनों गंभीर घायल पीबीएम में भर्ती।
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से आज सुबह सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंहा एक बेटे ने अपने मां-बाप और बहन को चाकुओं से गोद दिया । तीनों को गंभीर घायल अवस्था में पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है । हमला करने वाला युवक मानसिक अवसाद से ग्रसित बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक लक्षित टाक को हिरासत में ले लिया है। पीबीएम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी निवासी राजेश उसकी पत्नी और बेटी को ट्रोमां सेंटर में भर्ती करवाया गया है। राजेश की छाती में चाकू से वार किए गए हैं, जबकि उसकी पत्नी के पेट में और बेटी के गले पर गहरे ज़ख्म है। जानकारी के अनुसार आज सुबह यह घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आज पड़ोस के लोगों ने भी बताया है की राजेश का पुत्र लक्षित टाक मानसिक रूप से परेशान है तथा उसका इलाज भी चल रहा है।श्री सुरेंद्र पचार थाना अधिकारी जेएनवीसी एवं उच्च अधिकारी यो ने मोका मुआयना किया।
No comments