जिला अस्पताल में स्टील की बैंचें भेंट l
बीकानेर, 7 मई। स्व. गणेश दास रंगा और स्व. राधाकिशन पुरोहित की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा एसडीएम राजकीय जिला सैटेलाइट अस्पताल के नवगठित नवजात, शिशु एवं बालरोग आउटडोर में आने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए स्टील की बेंच पीडिएट्रिक विभागाध्यक्ष एवं पूर्व अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी को सुपुर्द की गई।
No comments