संदेश लिखी पतंगे उड़ेगी बीकानेर शहर में ट्रस्ट द्वारा निः शुल्क पतंगे वितरण l
बीकानेर- 7 अप्रेलl बीकानेर नगर के 537 वे स्थापन दिवस पर नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर शहर मे जनहित में जारी संलोग्न लिखी पतंगें उडती नजर आयेगी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि मंगलवार को गांधी पार्क में पतंग का विमोचन टीवी कलाकार मुकेश सोनी, जान्हवी मोदी, ने किया सोनी ने विमोचन करते हुऐ कहा कि हर मानव का कर्तव्य है l कि वह स्वयं आगे आकर सामाजिक सरोकार कार्यो मे बढ चढ कर हिस्सा ले व देश व समाज सेवा करे जान्हवी मोदी ने कहा बेटियो को पढा लिखा कर उन्हें आगे बढ़ने का पुरा मौका देवे ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने कहा कि पतंग पर जनहित के सदेशो मे बाल विवाह एक अभिशाप, जल ही जीवन है, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, चाइनीज मांझा, प्लास्टिक बैग व तंबाकू से बचे लिखे सदेश है l
No comments